Ind vs Eng: KL Rahul to Rahane, 10 Indian batsmen have scored centuries at Lord's | वनइंडिया हिंदी

2021-08-13 80



The second match of the five-match Test series between India and England is being played at Lord's, on the first day of this match, Team India's opener KL Rahul scored a brilliant century, He scored a century in the second match of the five-match Test series against England at the historic Lord's. This is the sixth century of his Test career. Seven years later, an Indian batsman scored a century in Tests at this ground, which is called the Mecca of cricket. Earlier, the vice-captain of the team, Ajinkya Rahane had done this in the year 2014. A total of 10 Indians, including Rahul, have scored a century on this ground.



भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया, इसरी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की । उन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा। उनके टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर टेस्ट में सात साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा। इससे पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में ऐसा किया था। राहुल समेत अब तक कुल 10 भारतीयों ने इस मैदान पर शतक जड़ा है।



#IndvsEng #2ndTest #KLRahul